नई दिल्ली । होंडा कार्स इंडिया ने अगले साल जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ होंडा ने वाहन विनिर्माता कंपनियों की उस लिस्ट में शामिल हो गई है, जो इस समय को‎विड-19 महामारी के कारण लॉजिस्टिक्स की बढ़ाती लागतों का बोझ उठाने के बारे में सोच रही हैं। कंपनी के एक अ‎धिकारी ने यह निर्णय लिया है और उन्होंने यह कहा है ‎कि कच्चे माल की लागत और लॉजिस्टिक्स में निरंतर वृद्धि के कारण इसका छोटा सा भार नए साल से मूल्य संशोधन के जरिये ग्राहकों पर डाला जाएगा। कंपनी घरेलू बाजार में अमेज, सिटी और एलिवेट जैसे मॉडल बेचती है और उसने इस बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे इसे अन्य विनिर्माता कंपनियों के साथ समय पर बराबरी बनाए रखने के लिए जरूरी था। प्रमुखीकृत कार विनिर्माता कंपनियों मैरुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स ने पहले ही इसी माह में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।