पटना । पटना में 2000 के नोट को 50 फ़ीसदी कमीशन पर बिचौलिए खरीद रहे हैं। लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस और बिहार पुलिस की टीम ने इसका खुलासा किया है।
बिहार पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास पाटिलपुत्र हेरीटेज अपार्टमेंट के फ्लैट क्रमांक 208 में छापा मारा था। यहां से 9।74 लाख रुपए के 2000 रूपये के नोट बरामद हुए हैं। छापे में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से दो कारें और 14 मोबाइल फोन जप्त किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया, वह बंगाल, उड़ीसा, बिहार और हरियाणा में 2000 रूपये के नोट 25 से 50 फ़ीसदी कमीशन पर लेते थे। नोट बैंक में वापस करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर थी। उसके बाद से 2000 रूपये के केवल रिजर्व बैंक द्वारा बदले जा रहे हैं। एक व्यक्ति से एक ही नोट रिजर्व बैंक द्वारा स्वीकार किय जाता है। इस गिरोह के लोग 2000 रूपये के नोट रिजर्व बैंक में जमा कराकर, लाखों रुपए की कमाई हर माह कर रहे थे। पुलिस को आशंका है, इस काम में रिजर्व बैंक के भी कुछ कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।
रिजर्व बैंक के अनुसार 1 अप्रैल 2024 तक 97।69 करोड़ नोट रिजर्व बैंक में वापस आ गए हैं।अभी भी 2000 रूपये के 2.31 नोट लोगों के पास है। जिसकी रुपए में कीमत 8202 करोड रुपए है।