भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक मार्च से शुरु हुई दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का टेलीग्राम पर पेपर उपलब्ध होने का दावा कर छात्रो से रकम वसूलने के मामले में मंडल के परीक्षा नियंत्रक ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत की थी, जिसकी जॉच के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने जालसाजी, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपियों की सुरागशी शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा ने शिकायत में बताया कि था कि 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाऐं शुरु हुई हैं। इस दौरान अज्ञात तत्वों ने टेलीग्राम पर अलग-अलग लिंक जनरेट किया। इसके बाद छात्रों को लिंक में बोर्ड परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने का दावा कर छात्रो से अवैध वसूली की जा रही है। फरियादी ने पुलिस को लिंक पर उपलब्ध छात्रों की चैटिंग, भीम ऐस से भुगतान होने के साक्ष्य भी दिए है। गौरतलब है कि यह परीक्षाऐं एक व दो मार्च से शुरू हुई है, लेकिन पेपर की शुरुआत से ही टेलीग्राम पर पेपर होने के पहले लीक होने की सूचना मंडल तक पहुंचने लगी। माशिमं के प्रवक्ता प्रमोद मालवीय का कहना है कि पेपर लीक होने की बात पूरी तरह झूठी अफवाह है, इसे फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये हमने पुलिस आयुक्त को 4 मार्च को पत्र लिखा था, और 15 मार्च को एमपी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।