दुर्ग। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे किल्ला मंदिर के पास बिजली का पोल बेंड होकर पूरी तरह झुक गया। पोल इतना झुका कि इसके ऊपर का हिस्सा सड़क के दूसरी ओर बने मकान पर टिक गया।बिजली के दर्जनों तार भी सड़क पर लटकने लगे। गनीमत रही कि यह दुर्घटना आधी रात को हुई जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। वर्ना बड़ा हादसा होने का अंदेशा था।इसकी जानकारी मिलने पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा को शनिवार सुबह आठ बजे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को दी। वोरा ने सीएसईबी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस घटना के बारे में बताया।

वोरा ने इस घटना पर चिंता जताते हुए तत्काल आवश्यक रखरखाव और मरम्मत आदि के कार्य करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि आधी रात को घटना स्थल पर चहल पहल नहीं थी उसी दौरान यह पोल मुड़ हो गया। विद्युत कंपनी के अफसर ऐसे सभी पोल, ट्रांसफार्मर व बिजली के तारों का रखरखाव नियमित रूप से करें। ताकि इस तरह के हादसे न होने पाएं। वोरा ने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न होने पाए, जिससे जन या धन हानि हो।