हल्दी खाने और स्किन पर लगाने दोनों तरीकों से काम में ली जाती है | स्किन केयर में इसके कई फायदे हैं, क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं | हल्दी में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं और ये हमें संक्रमण से बचाकर रखते हैं |

 डार्क सर्कल्सअगर आपकी स्किन पर डार्क सर्कल्स हो गए हैं, तो परेशान न होएं, क्योंकि इन्हें कच्ची हल्दी के नुस्खे से खत्म या दूर किया जा सकता है | आपको बस दो चम्मच कच्ची हल्दी का रस लेना है और में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं | तैयार किए हुए मिश्रण को आंखों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं और कुछ मिनटों तक लगे रहने देने के बाद इसे गुनगुने पानी से हटा दें |

एंटी एजिंग एजेंट : कच्ची हल्दी के स्किन बेनिफिट्स के कारण इसे एक एंटी एजिंग एजेंट भी कहा जा सकता है | अगर आप समय से पहले आई झुर्रियों और फाइन लाइन्स से निजात पाना चाहते हैं, तो चेहरे पर कच्ची हल्दी का फेस पैक बनाकर लगाएं | दो चम्मच कच्ची हल्दी का रस लें और इसमें बादाम पाउडर और कच्चा दूध भी मिलाएं | अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद सादे पानी से इसे रिमूव कर दें | हफ्ते में ऐसा दो बार करें और कुछ दिनों बाद आप फर्क देखा पाएंगे |

स्ट्रेच मार्क्स : ज्यादातर महिलाओं को प्रेगनेंसी के बाद शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स जैसी समस्या हो जाती है | वे चाहकर भी इन्हें दूर नहीं कर पाती हैं और ये खूबसूरती में ग्रहण का काम करते हैं | इन्हें कच्ची हल्दी से काफी हद तक दूर किया जा सकता है | कच्ची हल्दी के रस, नींबू और ऑलिव ऑयल से एक पेस्ट तैयार करें | इस पेस्ट को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें | इसे रिमूव करने के लिए सादे पानी का ही इस्तेमाल करें |