चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित
विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एसपी नीरज कुमार जादौन का पुलिस विभाग में क्लीन आपरेशन शुरू हो गया है। एक कांस्टेबल को बर्खास्त और औद्योगिक पुलिस चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया। बड़ौत कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
विधानसभा चुनाव की आड़ में कई पुलिसवाले मनमर्जी कर रहे थे। कांस्टेबल शोभित कुमार के 925 दिन से अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर होने का मामला भी सामने आया। शोभित को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं छेड़छाड़ संबंधित शिकायत करने पहुंचने वाले पीड़ितों को औद्योगिक पुलिस चौकी इंचार्ज दारोगा नसीम अहमद कार्रवाई करने के बजाए आगे का पाठ पढ़ाना शुरू कर देते थे। किसी को समझौते की बात करते थे, तो किसी से अन्य। इससे छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही थीं। आलम यह है कि बेटियां घर से बाहर निकलने से कतराने लगी। मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा।