नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के अनेक हिस्सों में ईद का चांद नजर आ गया है। राजधानी दिल्ली समेत देश में गुरुवार को ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कुछ जगहों पर कल ही शव्वाल का चांद नजर आ गया था, इस कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत कुछ जगहों पर बुधवार को ही ईद मना ली गई है।  
रमजान के आखिरी रोजे के दिन बुधवार शाम करीब सवा सात बजे ईद के चांद का दीदार अनेक जगहों पर हुआ है। इसके बाद ही गुरुवार 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाए जाने की घोषणा की गई। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शव्वाल का चांद मंगलवार को ही देखा गया और ईद बुधवार को मनाई गई है। सऊदी अरब में भी 10 अप्रैल को ही ईद का त्योहार मनाया गया। ईद की नमाज ईदगाह के साथ ही बड़ी मस्जिदों व अन्य जगहों पर आयोजित की जाती है, जिसका समय भी तय पहले से कर दिया गया है। खुशी का पैगाम देने वाला ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह-सुबह तय वक्त में ईद की नमाज पढ़ते हैं और एक दूसरे को गले मिलकर मुबाकरबाद देते हैं। ईद उल फितर के दिन लोगों का मुंह मीठा करवाना और स्वादिष्ट भोजन करवाने की रवायत है। इस दिन लोग खुशियां बांटते और एक दूसरे को ईद की बधाई देते हैं।