खनिज विभाग ने परतापुर रेत खदान से जब्त किए 24 ट्रैक्टर
छिंदवाड़ा । जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को लेकर खनिज विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने परतापुर रेत घाट से अवैध रेत उत्खनन कर रहा है 24 ट्रैक्टरों को जप्त किया है। यहां बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन कर रहे थे लेकिन खनिज विभाग की टीम आते ही बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मौके से भाग खड़े हुए। यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब शुक्रवार रात को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे डंपर जप्त किया था जिसमें एक ही डंपर में दो नंबर थे गाड़ी के आगे डंपर का नंबर कुछ और था और गाड़ी के पीछे कुछ और नंबर था। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही परतापुर के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर खनिज विभाग को दबाव बनाया कि वह परतापुर रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करें हालांकि जब तक यह कार्रवाई होती तब तक काफी ट्रैक्टर मौके से फरार हो चुके थे लेकिन बड़ी संख्या में ट्रैक्टर जब्त से खनिज माफिया में हड़कंप मची है।