भोपाल :   चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल के न्यू मार्केट स्थित सब-वे का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सारंग ने व्यापारियों की समस्याएँ भी सुनी। निरीक्षण के बाद मंत्री श्री सारंग ने कहा कि कल रात दुर्भाग्य से न्यू मार्केट के सब-वे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे 2 दुकान आग की चपेट में आयी है। एमपीईबी को निर्देश दिये गए हैं कि सभी सेफ्टी मेजर्स को अपनाते हुए यहाँ बिजली आपूर्ति फिर से शुरू की जाए। 

सेफ्टी ऑडिट कर एक्सपर्ट इंजीनियर्स से लें राय

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि एक बात यह देखने में आयी है कि इस तरह के बेसमेंट में अगर कोई अग्नि दुर्घटना होती है तो वहाँ धुआ भर जाता है, जिसके कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल होती है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के सभी स्ट्रक्चर का सेफ्टी ऑडिट कर वेंटिलेशन की व्यवस्था को सुनिश्चित कर एक्सपर्ट इंजीनियर्स से सलाह ली जाए।

व्यापारियों की समस्याओं का होगा निदान

मंत्री श्री सारंग ने न्यू मार्केट के व्यापारियों से संवाद किया। व्यापारियों ने समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री श्री सारंग ने व्यापारियों को हर-संभव सहायता उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

मंत्री श्री सारंग ने की जिला प्रशासन की प्रशंसा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने घटना स्थल पर तत्काल पहुँचने और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने एवं मुस्तैदी के लिये जिला प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड कर्मियों की प्रशंसा की। निरीक्षण में मंत्री श्री सारंग के साथ जिला कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।