हीरोज बिलासपुर देगा फुटबाल को नई गति
बिलासपुर। फुटबाल खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। खेल में निखार लाने और प्रोफेशनल शेप देने इंडियन हीरोज बिलासपुर फुटबाल क्लब एक अकादमिक इंस्टीट्यूट शुरू करने जा रहा है। 26 फरवरी दोपहर 3.30 बजे रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में इसका उद्धाटन होगा। अकादमी के सचिव डा. अजय सिंह ने इस बारे में बताया कि शहर और क्षेत्र में कई प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ी हैं। उनमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता है। सही मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा दबकर रह जाती है।
इसी हुनर को सामने लाने का प्रयास होगा। इस क्लब में किसी भी आयु वर्ग के महिला और पुरुष भाग ले सकते हैं। दोनों ही वर्गों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फुटबाल के होने वाले सभी प्रोफेशनल टूर्नामेंट के लिए क्लब खिलाड़ी तैयार करने का काम मुख्य रूप से करेगा । आई लीग / द्वितीय डिवीजन / संतोष ट्राफी के स्तर के खिलाड़ी तैयार किया जाएगा। अकादमी के मुख्य के रूप में कोच विमल घोष जिनका फुटबाल कोचिंग में 25 वर्षों का अनुभव है जो कि एयर इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रहे हैं। वर्तमान में मुंबई टीगर्स के हेड कोच हैं। उनके अनुभव और प्रोफेशनलिज्म का फायदा यहां से खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा।