गुजरात का मोढेरा बना देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव, पीएम मोदी ने की घोषणा
मेहसाणा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तरी गुजरात के मोढेरा गांव को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव के तौर पर घोषणा करते हुए कहा कि इससे मेहसाणा समेत पूरे उत्तर गुजरात में विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है| उन्होंने कहा कि मोढेरा भारत का पहला ऐसा गांव है जहां 24 घंटे, सातों दिन सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा| मोढेरा सोलर पावर्ड विलेज के कारण आज देशभर में मोढेरा की चर्चा हो रही है| पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे| किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे| प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम को लेकर, मोढेरा को लेकर, पूरे देश में चर्चा चल रही है| कोई कहता है कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है| आज सपना सिद्ध होता देख रहे हैं| प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी पुरानी आस्था और नई तकनीक का नया संगम यहां नजर आ रहा है| वो मोढेरा अब अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है| उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी सोलर पावर को लेकर के बात होगी तब मोढेरा का नाम सबसे पहले लिया जाएगा| पीएम ने कहा कि गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है| वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है| कौन भूल सकता है मोढेरा के सूर्य मंदिर को ध्वस्त करने के लिए, मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया| मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार हुए| पीएम मोदी ने कहा कि अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी| केंद्र सरकार ये प्रयास कर रही है कि अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं| किसान अपने खेतों में बिजली पैदा करें| देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है| पीएम मोदी ने कहा कि मेहसाणा के लोगों ने मुझे आंख बंद कर आशीर्वाद दिया है| आज जो हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, उससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे| पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में महर्षि वाल्मीकि का जिक्र करते हुए कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती का पावन अवसर है, महर्षि वाल्मीकि ने हमें भगवान राम के समरस जीवन के दर्शन करवाए और समानता का संदेश दिया| पीएम मोदी ने कहा, ‘मोढेरा गांव सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है| अब इसे सौर ऊर्जा वाले गांव के तौर पर भी जाना जाएगा|’ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी देखने के लिये जितने लोग जाते हैं उससे ज्यादा सर्दार पटेल कि प्रतिमा को नमन करने लोग जा रहे हैं| साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात को तेज गती से आगे भढाने के लेयि उत्तम रोड , कनेक्टीविटी ओर अच्छे एयरपोर्ट चाहिये| पीएम मोदी ने आज मेहसाणा जिले को रु. 3092 करोड़ के विकास कार्यों की भेंट दी| जिसमें 1145.64 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 1747.38 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है|