माघ पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
हरिद्वार। माद्य पूर्णिमा स्नान पर विभिन्न प्रांतों से आये भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिजनों समेत शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। तीर्थनगरी हरिद्वार में माद्य पूर्णिमा स्नान पर तड़के से ही स्थानीय व बाहर से आये श्रद्धालुओं को जमावड़ा स्नान के लिए हरकी पौड़ी समेत अलग-अलग गंगा घाटों पर लग गया। श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य अर्जित करते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना की। साथ ही श्रद्धालुओं ने मां मंशा देवी और मां चण्डी देवी मन्दिरों में पहुंचकर सिद्ध पीठ के दर्शन कर परिवार में सुख शांति समेत अपने सफल भविष्य के लिए मन्नत मांगी। स्नान पर अपर रोड़ बड़ा बाजार मोती बाजार राम घाट विष्णु घाट पंतद्वीप पार्किग रोड़ीबेलवाला मैदान आदि बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ से भरे रहे। शहर के व्यापारियों में मंदी के दौर में माद्य पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर उनके चेहरों पर रौनक देखी गयी। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। पुलिस अधिकारियों ने हरकी पौड़ी समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रें का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये गये।