मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 38वें मैच में युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपना 200वां विकेट हासिल किया। स्टार स्पिनर ने मोहम्मद नबी को अपने पहले ही ओवर में आउट किया और यह उपलब्धि हासिल की। चहल आईपीएल इतिहास में 200वां विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल चहल ने जैसे ही मुंबई इंडियंस के मोहम्मद नबी का विकेट हासिल किया, ठीक वैसे ही उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल के इतिहास में 200वां विकेट हासिल करने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए। इसके अलावा वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। चहल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल में 183 विकेट हासिल किए।

आईपीएल में सबसे पहले 50 विकेट आरपी सिंह ने पूरे किए थे। 100 विकेट सबसे पहले पूरे करने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज हैं। इतना ही नहीं उनके नाम 150 विकेट भी पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

  • 50 विकेट: आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)
  • 100 विकेट: लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)
  • 150 विकेट: लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)
  • 200 विकेट: युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)

चहल ने आईपीएल 2013 में डेब्य किया था। अब तक वह 153 मैच खेल चुके हैं। इनकी 152 पारियों में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से 200 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रद्शन 40 ओवर देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है। वह 7.71 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हैं।