पेंड्रा | जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर थाने में सभी स्थाई वारेंटियो की धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद थाना प्रभारियों ने पुराने गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध तरीके से मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के कोतमा लहसुई निवासी अल्फात खान पिता कुददूस खान उम्र 43 साल के ठिकाने में दबिश दी। जहां पर आरोपी अल्फात खान कबाड़ खरीदने का काम करता था। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन थाना पेंड्रा की टीम ने आरोपी को धरदबोचा और गिरफ्तार कर पेंड्रा ले आई जहा पर विधिवत कार्यवाही करते हु। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर अप्रैल 2013 में लाटा गांव के पास मुख्यमार्ग पर ब्रजमोहन गोंड़ निवासी प्रतापपुर जिला सूरजपुर के साथ देशी कट्टे दिखाकर दिन दहाड़े लूटपाट को अंजाम दिया था। मामले में बाकी सभी 5 आरोपी के साथ एक नाबालिक को पुलिस ने 1 मई 2013 को साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों से पुलिस ने स्कोर्पियो वाहन और देशी कट्टा के साथ लुटे गए। मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया था। आरोपी अल्फाज की गिरफ्तारी के लिए पेंड्रा पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी पर आरोपी अपना ठिकाना बदल रहा था। जिसके बाद आज आरोपी के ठिकाने में पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।