ऑस्ट्रेलिया ने हेड कोच जस्टिन लैंगर के शनिवार को कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उनका उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर के इस्तीफे के तुरंत बाद ट्वीट कर बताया कि पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाए जाने की जानकारी दी। मैक्डॉनल्ड इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम के असिस्टेंट कोच थे। लेकिन, लैंगर के इस्तीफे के बाद उन्हें टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया को मार्च में पाकिस्तान का दौरा करना है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच बनने के बाद मैक्डॉनल्ड अब पाकिस्तान दौरे से टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। लैंगर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है। उनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने हाल में पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से रौंदा था। इसके अलावा लैंगर के कोच रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वह चार साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे।