ठंड के मौसम में वाहनों की तेज रफ्तार सड़क दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह साबित हो रही है. ऐसे ही तमिलनाडु से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. तमिलनाडु के मदुरै से 24 लोगों को ले जा रही एक मिनी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिनी पैसेंजर रविवार रात यात्रियों को लेकर कुंभकोणम जा रही थी. पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए मदुरै (Madurai) के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, हालांकि हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.

पहले भी घने कोहरा की वजह से हुए हैं हादसे
इससे पहले भी तमिलनाडु से सड़क हादसों की खबरें आई हैं. 23 दिसंबर को तमिलनाडु के थेनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया था. सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की एक कार हादसे में मौत गई. कार 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे, पुलिस ने संदेह जताया है कि घना कोहरा होने की वजह हादसा हुआ.