धनतेरस इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन के लिए आप रंगोली के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें नीले, सफेद और पिंक कलर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कलश के आस-पास असली सिक्के रखें हैं. साथ ही आस-पास दीये रख इसे सजाया गया है. 

1. दिवाली और धनतेरस दोनों ही खास दिन पर घरों में रंगोली जरूर मनाई जाती है. ये रंगोली डिजाइन इन दोनों अवसर के लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें अलग-अलग रंगों से दीपक बनाया गया है. साथ ही आस-पास बहुत अच्छा डिजाइन बनाकर दीये रखें. ये डिजाइन बनाने में भी काफी आसान रहेगा.

2. दिवाली के खास अवसर के लिए आप इस रंगोली डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इस डिजाइन में दीया बनाकर आस-पास बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाया गया है और आस-पास दीयों से सजाया गया है. ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और यूनिक लग रहा है.

3. दिवाली या फिर किसी भी त्यौहार के लिए अगर आप रंगोली के यूनिक डिजाइन की तलाश में हैं तो इस रंगोली डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें महिला की आकृति बनाकर साथ में दीया दिखाया गया है. इसके अलावा मोर और कई तरह के डिजाइन बनाया गया है. साथ ही गमलों के आसपास भी रंगोली बनाकर दीये रखें गए हैं.

4. अगर आप धनतेरस और दिवाली के दिन घर पर सिंपल रंगोली डिजाइन बनाना चाहती हैं तो इस रंगोली डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें कमल का फूल और कलश बनाया गया है इसके साथ ही साथ में दीये की आकृति बनाई गई है. ये डिजाइन बनाने में भी काफी आसान है.