पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत पांच माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद
सुकमा । स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सुकमा जिले में लगातार पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां जगरगुण्डा थानाक्षेत्र से 01 महिला सहित 05 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। जिनमें से 01 गिरफ्तार नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद के अनुरुप 05 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इनामी नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सक्रिय रहा है। सभी गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की रही संयुक्त कार्यवाही। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आ-सूचना पर संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम मिसीगुड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। तभी मिसीगुड़ा के जंगल-पहाड़ी चिकोमेट्टा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01.उईका चैतू पिता सुकलु (पूर्व एसीएम/परमिली एरिया कमेटी सदस्य, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) ईनामी 05 लाख) उम्र- लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 02. कुंजाम सुखलाल पिता सोमालू (मिलिशिया सदस्य, इंद्रावती एरिया) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पाण्डूपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 03. पदाम हुंगा पिता पदाम पण्डा (मिलिशिया सदस्य/जीआरडी कमांडर) उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पाण्डूपारा थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा, 04. महिला उईका लखे पिता उईका हुंगा (सीएनएम सदस्य, चिन्नागेलुर एरिया) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिसीगुड़ा पटेलपारा, थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 05. पदाम सन्नू पिता सोमालू (मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिसीगुड़ा पाण्डूपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया।
पकड़े गये व्यक्तियों की चेकिंग करने से क्रमशः 01. उईका चैतू से गुलाबी रंग के पॉलिथीन में रखा हुआ 100 ग्राम बारुद, टाईगर बम 01 नग, डेटोनेटर 02 नग, माचिस 01 नग, 02. कुंजाम सुखलाल के कब्जे से हरे रंग के प्लास्टिक थैले में रखा हुआ बीजीएल सेल 01 नग, जिलेटीन रॉड 02 नग, कोर्डेक्स वॉयर 01 मीटर लगभग 03. पदाम हूंगा से हरे रंग के प्लास्टिक थैले में रखा हुआ बारुद 100 ग्राम, 02 नग डेटोनेटर, पेंसिल सेल 02 नग, नक्सल साहित्य, 04. उईका लखे से सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में रखा हूआ 02 नग जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वॉयर, टॉप टाइगर बम 01 नग, माचिस 01 नग, 05. पदाम सेामलु के कब्जे से प्लास्टिक थैले में में रखा हूआ जिलेटिन रॉड 02 नग, कोर्डेक्स वॉयर 01 नग, बिजली वॉयर 03 मीटर लगभग, पेंसिल सेल 01 नग बरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना तथा मौके पाकर सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले मार्ग में आईईडी लगाने के लिये आना बताये । उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से उक्त नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 18/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी नक्सलियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।