किसी भी क्रम पर खेलने तैयार रहें बल्लेबाज : अक्षर
कोलकाता। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान बने अक्षर पटेल ने कहा है कि टी20 लाइन-अप में केवल सलामी बल्लेबाजों की जगह ही तय रहती है। वहीं बाकि बल्लेबाजों को किसी भी क्रम में खेलने के लिए तैयारी रहना चाहिये। भारतीय टीम बुधवार को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इसी को लेकर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर अक्षर ने कहा , .यह केवल मेरे बारे में नहीं है; यह टीम में सभी पर लागू होता है। 2024 की शुरुआत से ही, हमने एक तय ओपनिंग स्लॉट रखने का फैसला किया था। वहीं नंबर 3 से नंबर 7 तक के खिलाड़ियों को स्थिति, संयोजन और जरुरत के आधार पर उतरने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा, कोई तय स्थान नहीं है जहां कोई विशेष बल्लेबाज स्थायी रुप से खेलेगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि किसका दिन अच्छा चल रहा है, इस बात का आंकलन हम अभ्यास सत्रों के दौरान करते हैं। टी20 क्रिकेट में यह सही स्थिति में सही बल्लेबाज का उपयोग करने को लेकर के है।
अक्षर ने कहा कि कप्तानी से कुछ नहीं बदला है। केवल अब मैं कप्तान सूर्य, मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ चर्चा में शामिल हो गा हूं। हमारे पास एक स्थिर टी20 टीम है पर किसी प्रकार का, ज्यादा दबाव नहीं है। साथ ही कहा कि जब आप नेतृत्व समूह में आते हैं, तो जाहिर है आपको कुछ कठोर फैसले लेने पड़ते हैं। हमने उन पर भी बात की है। यह एक सच्ची राय रखने और एक-दूसरे पर भरोसा बनाए रखने के बारे में है।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में मिली हार के बाद यह टीम का पहला मैच है और अक्षर ने कहा कि टीम पिछली बातों को भूलकर पूरी ताकत से उतरेगी। उन्होंने कहा, हम ये भी बात करते हैं कि, जो हो गया वो हो गया, वो वापस नहीं आने वाला। यह हमारी अगली सीरीज में जिसमें हमें सकारात्म रुख रखते हुए बेहतर करना है।
अक्षर ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का भी स्वागत किया। टखने की सर्जरी से उबरने के बाद शमी घुटने की परेशानी से जूझ रहे थे। उन्होंने शमी की घरेलू सर्किट में हाल ही में हुई वापसी का जिक्र करते हुए कहा, यह टीम के लिए बहुत सकारात्मक बात है। साथ ही कहा कि जब भी कोई सीनियर खिलाड़ी वापसी करता है तो इससे टीम को बहुत बढ़ावा मिलता है।