दो दिन की बढ़त के बाद बाजार फिर फिसला; सेंसेक्स 426 अंक गिरा, निफ्टी 24400 से नीचे
Sensex: शेयर बाजार बुधवार (आज) को गिरावट के साथ बंद हुआ। मासिक एक्सपायरी से पहले आज बाजार में तेजी का रुख रहा और दो दिन से जारी तेजी टूटती नजर आई। 126 नंबर आर्किटेक्चर 24,340 पर बंद हुआ। 426 बेडरूम 79,942 और 513 बेडरूम 51,807 पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा गिरावट अमेरिका में रही, जिसका असर बैंक निफ्टी पर पड़ा। हालांकि, दवा स्टॉक सिप्ला मैकेनिक सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसमें 4% की गिरावट आई। श्रीराम फाइनेंस 2.5%, एसबीआई लाइफ 2.4% और ट्रेंट 2.2% गिरे। अडानी एंट (4.5%), टाटा कंज्यूमर (3%), हीरो मोटो (2.3%) और ब्रिटानिया (2%) में अच्छी गिरावट दर्ज की गई।
132 एंटिक्विटीज 80,237 पर खुला। मैकेनिक 95 एंक पोर्टफोलियो 24,371 और बैंक 332 एम्बर आर्किटेक्चर 51,988 पर खुला। दवा कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। एशियाई उद्यमों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्केई 225 लाभ में रहा। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी बढ़कर 71.46 डॉलर प्रति शेयर पर है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी शेयरधारक (एफआईआई) बिकवाली कर रहे थे और उन्होंने 548.69 करोड़ रुपये के शेयर शुद्ध रूप से खरीदे।
शहनाज ने तोड़ी चुप्पी! शुभमन गिल संग रिलेशन की अफवाहों पर दिया करारा जवाब
संजू सैमसन और जडेजा की अदला-बदली की खबरें गर्म, समझिए क्या हैं IPL ट्रेड के नियम
श्रीलंका टीम पर मंडराया खतरा? पाकिस्तान में बढ़ाई गई सुरक्षा, 2009 की घटना की याद ताजा
टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वॉड पर कोच का बड़ा बयान, कहा– ‘इस स्टार की जगह पक्की है’
भरूच में दवा फैक्ट्री में हादसा, बॉयलर फटने से भड़की आग, दो की जलकर मौत
गलत बम ने रोकी देश में बड़ी त्रासदी, आतंकियों की योजना फेल हुई
जैसलमेर में तीनों सेनाओं का शक्ति प्रदर्शन, अपाचे से लेकर T-90 tank तक शामिल