AIIMS भोपाल ने रायसेन के चिकलोद गांव में शुरू किया स्वास्थ्य केंद्र, विशेषज्ञ करेंगे इलाज
भोपाल । राजधानी भोपाल स्थित एम्स लगातार मरीजों की सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। जहां शहरी मरीजों का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, एम्स के डायरेक्टर ग्रामीण स्तर पर भी मरीज को अच्छा इलाज मिल सके इसका प्रयास लगातार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने शनिवार 27 अप्रैल को रायसेन जिले के चिकलोद गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य से एक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। खास बात यह है कि यहां की ग्रामीणों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा।
लोकार्पण के बाद प्रोफेसर अजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव तक पहुंचाना और प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराना यह हमारा सबसे पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, अच्छा इलाज मिल सके, इसके लिए एम्स हमेशा ही प्रयत्नशील रहता है। इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से चिकलोद और आसपास के गांव के लोगों को अब बेहतर इलाज यहीं पर मिल सकेगा।
ये विशेषज्ञ ग्रामीणों का करेंगे इलाज
एम्स विगत कई वर्षों से चिकलोद और गौहरगंज में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। किंतु चिकलोद में नवनिर्मित इस ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में साधारण बीमारियों के साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एम्स भोपाल के कुशल एवं अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। हृदय रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, स्त्री-प्रसूति रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, सर्जरी आदि से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर रोगी को एम्स भोपाल में रेफर भी किया जाएगा, ताकि समय पर किसी भी गंभीर बीमारी का उपचार कराया जा सके। इस केंद्र का संचालन एम्स के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग द्वारा किया जाएगा।